Antyodaya sambal Pakhwada: भरतपुर की जनता तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंचाने के लिए एक से नौ जुलाई तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत शिविर आयोजित किए जाएंगे।
एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी ये सेवाएं
इस संबंध में जिला कलेक्टर चौधरी ने जानकारी दी कि इस दौरान राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर लगने वाले इन शिविरों में आयुष्मान भारत, सामाजिक सुरक्षा, पालनहार, श्रमिक पंजीयन, जन आधार कार्ड मनरेगा, किसान योजनाएं समेत अन्य सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी। इन शिविरों का आयोजन सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर शाम 5:30 बजे तक किया जाएगा।
समस्याओं का मौके पर होगा समाधान
भरतपुर के लोगों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा राम बाण बनकर आया है। इस दौरान प्रशासन द्वारा लोगों के लिए शिविरों का आयोजन कर उनकी समस्याओं का हर मौके पर ही किया जाएगा। इससे लोगों के मन में प्रशासन के प्रति विश्वास और भी मजबूत होगा।
ये भी पढ़ें:- Jaipur Development Authority: सार्वजनिक उपयोग के लिए संस्थाओं को 98 दिन में मिलेगा जमीन का पट्टा, जेडीए ने जारी किया एसओपी
कई सालों से आयोजित होते आ रहे हैं शिविर
कई सालों से हर वर्ष पखवाड़े के दौरान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। भरतपुर के ग्राम पंचायत पीपला के गांव महरौली के रहने वाले महावीर सिंह के तीनों बेटों में जमीन के बंटवारे को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा था, कोर्ट कचहरी के बावजूद इसका समाधान नहीं निकल पाया था। जिसके बाद गांव में आयोजित अन्त्योदय शिविर में भाइयों के लिए समाधान का रास्ता खोला गया।
इस मामले में शिविर में मौजूद गिरदावर व पटवारी ने जमीन बंटवारे की प्रक्रिया को समझाया व उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा और तहसीलदार संजय गुर्जर के आदेश पर मौके पर ही जरूरी दस्तावेज तैयार किए गए और जमीन बंटवारे की प्रक्रिया पूरी की गई। ऐसे कई उदाहरण है जहां समय पर ही आमजन की परेशानियों का समाधान निकाला गया है।