Puffer Jacket Cleaning Tips : सर्दियों में पफर जैकेट ठंड से बचाने के साथ-साथ स्टाइल का भी अहम हिस्सा बन चुकी है, लेकिन इसकी सफाई को लेकर अक्सर लोग उलझन में रहते हैं। ज़्यादातर लोगों को लगता है कि पफर जैकेट सिर्फ ड्राई क्लीनिंग से ही साफ हो सकती है, जबकि सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है। सही तरीका अपनाया जाए तो आप घर पर ही बिना ड्राई क्लीनिंग के पफर जैकेट को इस धो सकते हैं। उसका फुलाव, रंग और चमक बनी रहे और जैकेट एकदम नई जैसी दिखेगी। 

आसान तरीके से घर पर धोए पफर जैकेट 

अगर आप पफर जैकेट को धोना चाहते हैं तो उसके अंदर लगा हुआ लेवल को ध्यान से पढ़ना चाहिए। जिसमें धोने का तरीका बताया गया होता है। इस लेवल पर कई तरह के इंस्ट्रक्शन दिए गए होते हैं। जैकेट के लिए पानी का तापमान कितना चाहिए, जैकेट मशीन वॉश के लिए सुरक्षित है कि नहीं या फिर ड्रायर का इस्तेमाल किया जा सकता है कि नहीं। जैकेट के बटन और जीप को अच्छी तरह से बंद करें ताकि धोते समय नहीं फटे ।

आपकी जैकेट में किसी भी तरीके के जिद्दी दाग लगे हो तो लिक्विड सोप या डिटर्जेंट के मदद से धोकर साफ कर लें। इसके बाद जैकेट को वॉशिंग मशीन में धोने के लिए डाल सकते हैं ताकि उसके साथ घुल रहे अनेक कपड़ों में दाग न लगे। 

पफर जैकेट धोने के लिए करें ठंडे पानी का इस्तेमाल 

कपड़े धोने के लिए हमेशा जेंटल या फिर डेलिकेट मोड का ही चयन करें और ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। क्योंकि गर्म पानी से धोने पर जैकेट का पफर खराब हो जाता है और उसकी गर्माहट चली जाती है। फैब्रिकन सॉफ्टनर का ही इस्तेमाल करें । क्योंकि डिटर्जेंट आपके पफर जैकेट के रेशों को खराब कर सकता है। 

मरोड़ने या निचोड़ने से बचें

अक्सर जैकेट धोने के बाद लोग उसके पानी को कम करने के लिए उसे मरोड़ते या फिर निचोड़ते है। इसको करने से बचना चाहिए।अगर ड्रायर की मदद से डफर जैकेट को सुख रहे हैं तो लो हिट मोड में सुखाए। 

यह भी पढ़ें...Winter Skin Care : सर्दियों में स्किन हो रही है रूखी और बेजान? एक्सपर्ट ने बताए असरदार घरेलू उपाय