Monsoon Hacks: मानसून का मौसम जहां गर्मियों से राहत दिलाता है। वहीं ये कुछ छोटी समस्याएं भी खड़ी कर देता है। इस मौसम में लोग जल्दी बीमार होते हैं। वहीं इस मौसम में फर्नीचर में सीलन, बदबू और फफूंदी जैसी दिक्कत होने का डर रहता है। सीलन आपके घर की खूबसूरती को तो बिगाड़ने का काम करती ही है। साथ ही यह आपकी सेहत के लिए बहुत हानिकारक होता है।

सीलन से दमा, स्किन एलर्जी और त्वचा से जुड़ी परेशानी होने का खतरा रहता है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं। जिसे अपनाकर आप मानसून के मौसम में अपने फर्नीचर को सीलन और बदबू से बचा सकते हो। तो आइए जानते हैं।

अपनाएं ये उपाय

नमक या चारकोल का करें इस्तेमाल
फर्नीचर की नमी सोखने के लिए आप बेड, अलमारी, दरवाजे जैसी चीजों के पास एक कपड़े में नमक या चारकोल बांधकर रख दें। यह फर्नीचर की नमी को सोख लेता है और फर्नीचर सूखा बना रहता है।

वार्निश या वॉक्स पॉलिश लगाएं
मानसून आने से पहले आप फर्नीचर पर वार्निश या वॉक्स पॉलिश लगा सकते हैं। यह आपके फर्नीचर को प्रोटेक्ट करता है। साथ ही फर्नीचर में नमी होने से रोकता है।

46 इंच की दूरी पर रखें फर्नीचर
- बारिश के मौसम में ध्यान रखें कि फर्नीचर दीवार से चिपका न हो। बेड, अलमारी, सोफा जैसी चीजों को आप 46 इंच की दूरी पर रखें।

हर रोज सूखे और साफ कपड़े से फर्नीचर पोंछे
- मानसून के मौसम में आप हर रोज सूखे और साफ कपड़े से फर्नीचर पोंछे। फर्नीचर साफ करने के लिए गीले कपड़े का बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें।

नेप्थलीन बॉल्स का करें यूज
- मानसून  के मौसम में फर्नीचर को सीलन, बदबू और फफूंदी जैसी परेशानी से निजात पाने के लिए आप नेप्थलीन बॉल्स का यूज करें।

यह भी पढ़ें- White Teeth Home Remedies : दांतों का पीलापन दूर करने के लिए हल्दी का ऐसे करें इस्तेमाल, उपाय है बहुत ही असरदार

खिड़की और दरवाजें खोल कर रखें
- मानसून के मौसम में कमरे की नमी को खत्म करने के लिए खिड़की और दरवाजे खोल कर रखें। जिससे ताजी हवा अंदर आ सके।