Skin Home Remedies: कुछ दिनों में दिवाली का त्यौहार आने वाला है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा ग्लोइंग दिखे। वहीं त्योहार के काम काज के चलते अक्सर महिलाएं अपनी स्किन पर ध्यान नहीं दे पाती हैं। ऐसे में उनका चेहरा त्योहार वाले दिन मुरझाया हुआ दिखता है। ऐसे में आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपके लिए बहुत ही बेहतर टिप्स लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी की मदद से भी आप अपनी स्किन को चमकदार बना सकती हैं। मुल्तानी मिट्टी चेहरे को साफ करके उसे चमकदार बनाता है। यह ऑइली स्किन वालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। मुल्तानी मिट्टी चेहरे को ठंडक देने में मदद करती है, जो मुंहासे से छुटकारा दिलाने में मदद करती है। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे आप 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर पानी से चेहरे को साफ कर लें। इसे आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल जरूर करें।
यह भी पढ़ें- Best Skin Care: पिम्पल्स हटाने के लिए बहुत असरदार होता है वाइट टूथपेस्ट, कुछ ही घंटों में दिखेगा असर
बेसन
हर घर में बेसन आसानी से मिल जाता है। यह स्किन को ग्लोइंग बनाने में मददगार होता है। यह डेड स्किन को खत्म करके स्किन को ग्लोइंग बनाता है। यह हर तरह के स्किन के लिए कारगर होता है। इसके लिए आप दो चम्मच बेसन में एक चम्मच दही मिलाएं और उसमें एक चुटकी हल्दी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस तैयार पेस्ट को आप 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। तय समय के बाद इसे आप हल्के हाथों से मल कर पानी से धो लें। यह आपके चेहरे को मुलायम बनाता है। इसके इस्तेमाल के कुछ दिनों बाद ही आपको फर्क दिखना शुरू हो जाएगा।