Home Cleaning Hacks: दिवाली के आने से पहले ही घरों में साफ सफाई शुरू हो जाती है। वहीं लोग घर से पुराने सामान को हटाने से लेकर घर के कोने-कोने की सफाई करते हैं। खास तौर पर खिड़कियां दरवाजे सफाई का सबसे अहम हिस्सा होता है। ऐसे में कई बार इन जगहों पर चिकने के जिद्दी दाग लगे होते हैं और किचन में कुछ ऑयली डिब्बे भी होते हैं जो दिखने में बहुत ही भद्दे लगते हैं। वहीं इन चीजों को साफ करना काफी मुश्किल होता है। यह साफ होने में काफी ज्यादा मेहनत लेते हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप यह घंटों के झंझट वाले काम को आसानी से कम समय में कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं चिकनाई वाली दीवारें और डिब्बे साफ करने के आसान तरीके।

बेकिंग सोडा और नींबू

इसके लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। दीवार पर चिकनाई हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा और नींबू मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और उसे कम से कम चिकनी वाली जगह पर 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दे। तय समय के बाद आप इसे कपड़े की मदद से साफ करें।

सिरका और पानी

सिरके की मदद से भी जिद्दी चिकनाई वाले दाग हटाए जा सकते हैं। इसके लिए आप सिरके को पानी में मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें और स्प्रे बोतल में डालकर दीवारों को छिड़कें। फिर आप इसे 20 मिनट के लिए ऐसा ही छोड़ दें, फिर स्क्रबर की मदद से इसे साफ कर लें।

हीट ट्रीटमेंट 

अगर दाग बहुत ज्यादा हैं और इन्हें साफ करना मुश्किल हो रहा है तो एक आप बड़ा सा कागज लें और उसके ऊपर हेयर ड्रायर या आप प्रेस की मदद से हीट ट्रीटमेंट दें। ऐसा करने से सारी चिकनाई पिघल कर कागज पर आ जाएगी और फिर आप डिटर्जेंट की मदद से दीवार को साफ कर लें।

यह भी पढ़ें- Home Cleaning Tips: बल्ब और ट्यूबलाइट पर कीड़े रोकने के लिए अपनाएं ये टिप्स

किचन के डिब्बे अगर बहुत ज्यादा चिकने हैं तो इसके लिए आप सिरका बेकिंग सोडा और नींबू का पेस्ट बनाकर तैयार कर लें और इसकी मदद से आप चिकनी डिब्बों को साफ कर लें।