VDO Vacancy Last Date : ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती का छात्र लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। भजनलाल सरकार की तरफ से छात्रों को तोहफा देने की तैयारी पूरी हो चुकी है। ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के लिए इसी सप्ताह विज्ञप्ति जारी की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक भजनलाल सरकार की ओर से 10 मई के आसपास विज्ञप्ति जारी की जाएगी। इसी माह के मध्य में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एसएसओ आईडी के माध्यम से छात्र आवेदन कर सकेंगे।  

VDO भर्ती परीक्षा 851 पदों के लिए होगी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा फिलहाल 851 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करने की योजना है। लेकिन इसके ऊपर अभी विचार चल रहा है। ऐसे में पदों की संख्या में बढ़ोतरी की जा सकती है। परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक 12 अक्टूबर तक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

40 वर्ष तक के बेरोजगारों के लिए मौका

ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष है। ऐसे में अधेड़ उम्र के बेरोजगार लोगों को भी भर्ती परीक्षा में मौका मिलेगा। ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में आवेदन के लिए आवेदक का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उसके पास कम्यूटर का डिप्लोमा भी होना चाहिए।