Antibiotसर्दी- खांसी, जुकाम, शरीर में दर्द जैसी परेशानी होने पर ज्यादातर लोग मेडिकल से लाकर दवा लाकर खा लेते हैं। वहीं कुछ लोग तो इसको बहुत ही नॉर्मल समझते हैं और वह छोटी-मोटी बीमारी की दवा मेडिकल से लेकर खा लेते हैं। वे इस बात से अनजान होते हैं कि उनकी यह आदत सेहत के लिए गंभीर खतरा भी बन सकता है। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि यह आदत आपके शरीर के लिए कितना नुकसानदायक हो सकता है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।

बिना मतलब एंटीबायोटिक का इस्तेमाल करने से देश में एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस का खतरा बढ़ रहा है। एंटीबायोटिक केवल बैक्टीरिया इन्फेक्शन में काम करते हैं, लेकिन लोग इस बुखार, फ्लू सर्दी जुकाम जैसी समस्या में भी खाते हैं जो कि उनकी सेहत के लिए गंभीर समस्या का कारण बन सकता है। एक्सपर्ट का कहना है कि शरीर में मौजूद बैक्टीरिया को इन दावाओं की आदत सी हो गई है। ऐसे में बैक्टीरिया दवा के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा रहे हैं। ऐसे में दवाई इन्फेक्शन में भी बेअसर हो रही है।

इसके मामले हर साल तेजी से बढ़ रहे हैं। हालल ही में कहा गया है कि एंटीबायोटिक ने लोगों पर काम करना ही काम कर दिया है। जिससे यह लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो रहा है। ऐसे में अगर आप भी बिना पर्ची की मेडिकल से दवा लाकर खाते हैं, तो आपको आज से ही इस आदत को बंद कर देना चाहिए। कई लोग जो सालों से ऐसा कर रहे हैं। वे इस वजह से दावों का असर उन पर नहीं हो रहा है।

यूरिन इन्फेक्शन से लेकर निमोनिया तक के इलाज में होने वाली दवाई लोगों पर असर नहीं कर रही हैं। ऐसे में लोगों ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में छोटी एंटीबायोटिक लोगों के शरीर पर काम नहीं करेगी और बीमारी का इलाज करवाना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा।