Scholarships For Students : हर छात्र चाहता है कि उसे ऐसा करियर मिले जो उसकी पसंद और योग्यता के हिसाब से हो, ताकि वो आगे बढ़ सके और अपने सपने पूरे कर सके। मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट या सीए जैसे प्रोफेशनल कोर्स में करियर बनाने का सपना देखने वाले कई छात्र पैसे की कमी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी करने में परेशानियों का सामना करते हैं। ऐसे ही छात्रों की आर्थिक मदद के लिए सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों ने कई तरह की स्कॉलरशिप योजनाएं लांच की हैं। इन योजनाओं के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की पढ़ाई की फीस के साथ उनके रहने और खान पान का खर्चा भी निकल जाता है जिससे उन्हें आगे बढ़ने का अच्छा अवसर मिलता है।

अभी कुछ ही समय पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों की पढ़ाई के लिए अपने छात्रवृत्ति फंड को 100 करोड़ रूपए से बढ़ाकर 500 करोड़ रुपए कर दिया। इस मद को बढ़ाने का उद्देश्य ये है कि धन के अभाव में किसी छात्र की पढ़ाई नहीं छूटनी चाहिए तथा उसे उसकी योग्यता का सही परिणाम मिलना चाहिए। आज आपको देश में चलाई जा रही 5 मुख्य सरकारी स्कॉलरशिप योजनाओं की जानकारी देंगे जो इंजीनियरिंग से लेकर सीए तक के छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं।

1.कॉमनवेल्थ मास्टर्स स्कॉलरशिप (विदेश में मास्टर्स करने के लिए)

ऐसे भारतीय छात्र जो यूके के किसी विश्वविद्यालय से मास्टर्स डिग्री कोर्स करना चाहते हैं, वो इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे छात्रों को भारत सरकार या उसके अधीनस्थ किसी संस्था के माध्यम से नॉमिनेशन मिलना अपरिहार्य है। ये छात्रवृति पूरी तरह से मेरिट के आधार पर दी जाएगी। इसमें पूरी पढ़ाई की फीस तथा रहने खाने का पूरा खर्च दिया जाएगा ।www.education.gov.in

2.सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप स्कीम (इंजीनियरिंग छात्रों के लिए)

इस छात्रवृत्ति के लिए 12वीं की परीक्षा में 80% या उससे ऊपर अंक लाने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप के लिए जरूरी है कि छात्र के परिवार की सालाना आमदनी 8 लाख रुपए से कम हो। यह मदद बीएससी, बीटेक या बीई जैसे कोर्स कर रहे छात्रों को दी जाती है, जिसमें हर साल दस से बीस हजार रुपए दिए जाते हैं।www.scholarship.gov.in

3.फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस (सीए छात्रों के लिए)

आईसीएआई ने अब ऑल इंडिया टॉप -10 में स्थान पाने वाले छात्रों को 5000 रुपए महीना स्कॉलरशिप देना तय किया है। इसके साथ ही 11वीं से 50वीं रैंक वालों को 4000 रूपए महीना दिया जाएगा। इसके अलावा आर्थिक रूप से जरूरतमंद छात्रों को दी जाने वाली रकम 2500 रूपए महीना की जाएगी। फाउंडेशन से संबंधित लोगों को 4 माह तक 1500 रूपए हर महीने दिए जाएंगे।

www.boslive.icai.org

4.फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस (मेडिकल छात्रों के लिए)

जो भी छात्र एमबीबीएस या अन्य प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला ले चुके हैं और जिनके परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपए से कम है, वे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के पात्र माने जाएंगे। इस स्कालरशिप में ट्यूशन फीस के साथ किताबों व स्टेशनरी के साथ रहने का भी खर्च मिल सकता है। www.ffe.org

5.फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस (वकालत करने वाले छात्रों के लिए)

ये छात्रवृति उन छात्रों के लिए है जिन्होंने एलएलबी के लिए एडमिशन लिया है। इसके लिए छात्र की पारिवारिक आय 3 लाख रुपए वार्षिक से कम होनी चाहिए। यह स्कॉलरशिप एलएलबी के 3 साल या 5 साल वाले कोर्स करने वाले छात्रों को दी जाती है। इसे मेरिट और जरूरत दोनों को ध्यान में रखकर दिया जाता है। www.ffe.org

यह भी पढ़ें...National Innovation Campaign: पीएम श्री स्कूलों के बच्चों की परखी जाएगी वैज्ञानिक क्षमता, जानिए कैसे आयोजित होगी परीक्षा