Rajasthan Culture: राजस्थान अपनी संस्कृति और अपने पहनावे के चलते दुनिया भर में जाना जाता है। यहां आपको कई ऐसी अद्भुत चीजें देखने को मिल जाएंगी जिसकी वजह से यह अपनी पहचान बाकी राज्य से अलग बनाता है। राजस्थान में कई ऐसे गांव हैं जो बाकी जगह से काफी अलग हैं। वही ऐसा ही एक गांव है जो अपनी खासियत के चलते जाना जाता है। कोटा से तकरीबन 31 किलोमीटर की दूरी पर एक गांव है जिसका नाम है उदपुरिया गांव। आपको बता दें कि यहां लोग बरसों से मांस और शराब से कोसों दूर हैं।
न कोई मांस की दुकान है और न ही कोई शराब का ठेका
गांव में मीणा, बैरवा, जांगिड़, नायक, ब्राह्मण समेत कई अन्य समाज के लोग रहते हैं, लेकिन मीणा समाज की प्रेरणा की वजह से अन्य समाजबंधु भी मांस और शराब का सेवन नहीं करते हैं। आपको जानकर शायद हैरानी हो कि यहां पर न तो कोई मांस की दुकान है और न ही कोई शराब का ठेका है। यहां की युवा पीढ़ी बड़ों से सीख लेती है। साथ ही इन सीखों का पालन भी करती है।
गांव की आबादी लगभग 1400 से ज्यादा की है
आपको बता दें कि गांव में 30 सरकारी कर्मचारी हैं जिसमें प्रिंसिपल से लेकर व्याख्याता, शिक्षक, इंजीनियर, एम्स में नर्सिंग अधिकारी हैं और दो युवक एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। पूर्व सरपंच एवं समाज सेवी डॉक्टर एलएन शर्मा बताते हैं कि इस गांव में तकरीबन 30 से 35 परिवार रहते हैं। वहीं इस गांव की आबादी लगभग 1400 से ज्यादा की है। यहां ज्यादातर लोग खेती-बाड़ी, बिजनेस और स्वरोजगार से जुड़े हुए हैं। उदपुरिया गांव पिछले 30 साल से जांघिलों का है। पिछले 30 साल से यहां कई जांघिल पक्षी आते हैं और गांव वाले उनका संरक्षण करते हैं।