Karwa Chauth 2025: कोई भी त्यौहार महिलाओं के लिए मेहंदी के बिना अधूरा है। वहीं करवा चौथ पर सुहागिन महिला अपने हाथों पर मेहंदी जरूरी लगाती है, क्योंकि ये एक जरूरी श्रृंगार में आता है। जहां पहले के समय में लोग घर पर ही मेहंदी को पीस कर हाथों पर लगाकर रचाती थीं। वहीं अब मार्केट में कौन मिलने लगे हैं जो रंग तो लाते हैं, लेकिन स्किन को नुकसान भी पहुंचाते हैं। कलर लाने के लिए केमिकल का उपयोग होता है। वहीं कई बार मार्केट की मेहंदी लगाने से रैशेज हो जाते हैं और कई बार छालें भी हो जाते हैं। ऐसे में आप खुद ही ऑर्गेनिक मेहंदी बनाकर हाथों पर रचा सकती हैं। यह आपके स्किन के लिए बेहतर भी होती है। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आप घर पर ऑर्गेनिक मेहंंदी कैसे तैयार कर सकते हैं। इसके साथ ही बताएंगे कि मेहंदी खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए जानते हैं।
- आप सबसे पहले मेहंदी खरीदते वक्त उसके कलर पर ध्यान दें और आप मेहंदी खरीदें तो यह देखें की मेहंदी का रंग ज्यादा डार्क तो नहीं है। वहीं मेहंदी बनाने के लिए मेहंदी पाउडर खरीद रहे हैं तो सबसे पहले उसे पर लिखी इंग्रेडिएंट्स को पढ़ लें। मेहंदी में पीपीडी जैसे कुछ केमिकल यूज होते हैं। इस तरह के प्रोडक्ट लेने से बचें, क्योंकि यह स्किन के लिए हानिकारक होते हैं।
ऐसे करें तैयार
घर पर मेहंदी बनाने के लिए मेहंदी की पत्तियों को अलग करें। फिर इसके बाद आप छांव में सुखा लें। जब इन पत्तियों से मॉइश्चराइजर सुख जाए तो इसे आप ग्राइंडर की मदद से महीन पीस लें। फिर बिल्कुल फाइन पाउडर तैयार करें और एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर लें।
यह भी पढ़ें- Skin Glow Tips: फंक्शन में जाना है आज तो लगाएं भुनी हुई हल्दी का फेसपैक, हर कोई पूछेगा निखार का राज
मेहंदी का इस्तेमाल करते वक्त आप एक बाउल में मेहंदी पाउडर लें और उसमें चाय पत्ती का पानी, टी ट्री ऑयल और यूकेलिप्टस का तेल मिक्स करें इसके साथ ही आप इसमें तीन-चार बूंदे नींबू के रस की भी डाल दें। सभी को मिक्स करके एक स्मूथ सा पेस्ट तैयार करें और इसे आप तकरीबन 3 घंटे के लिए ढक कर रख दें फिर इसे आप कोन में भर लें और हाथों पर मनचाही डिजाइन लगवा लें।